पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊ में चौकीदारों को बांटे कम्बल

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मऊ परिसर में ग्राम चौकीदारों को सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरण के उपरान्त ग्राम चौकीदारों को ग्रामों की सूचनाओं से प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ को अवगत कराये तथा 01 रजिस्टर बनाये जिसमे ग्राम के अपराधियों का विवरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम में शारदा अग्रहरि व्यापार मण्डल अध्यक्ष मऊ, व्यापारी बन्धु, प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र चौरसिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट