राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) ।कानपुर।मौसम में बदलाव और ठंड का पलटवार वुलेन क्लॉथ और गरमी का एहसास कराने वाले सामानों के मार्केट के लिए वरदान साबित हुआ है।बुधवार को ठंड बढ़ने से ठंड से बचाव के सामानों की मांग बढ़ने पर दुकानदारों ने खुशी जताई है।परेड ऊलेन मार्केट के व्यपारी मो. सुफियान सिद्दीकी का कहना है की ग्राहक समझदार हैं।अगर ठंड अधिक समय तक बनी रही तो बिक्री में बूम जरूर आएगा।फिलहाल,बच्चों के ऊनी मोजे,स्कार्फ,जैकेट और दस्ताने की मांग बढ़ी है।बड़ों में भी जैकेट,स्वेटर समेत फैंसी आइटम्स मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊलेन कपड़ों की मार्केट लगभग करोड़ो के आसपास है। सर्दी का मौसम आते ही वूलेन मार्केट सज जाती है और बिक्री का ग्राफ बढ़ जाता है। इस बार ठंड नहीं पड़ने से ऊलेन बाजार मंदा रहा।दुकानदारों का माल फंस गया। उनकी मानें तो इस बार ठंड नहीं पड़ने से मार्केट पर करोड़ों रुपए के नुकसान का खतरा मंडराने लगा है।हालांकि, अभी भी मौसम को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मार्केट को मौसम के सहारे की जबरदस्त दरकार है।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.