*मांगीलाल मीना जनप्रतिनिधि अधिकार संघर्ष समिति तहसील अध्यक्ष नियुक्त* *जनप्रतिनधि अधिकारों हेतु करेगे संघर्ष*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद जनप्रतिनिधि अधिकार संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष बेनाथ तुरकाडिया उपजिला प्रमुख झालावाड़ व प्रदेश संयोजक रामजानकी केसरी की सहमति से बारां जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मीना जिला परिषद सदस्य ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए छीपाबड़ौद तहसील अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी मृदुभाषी, मिलनसार,संघर्षशील पंचायत समिति सदस्य व काल्पा जागीर के पूर्व सरपंच मांगीलाल मीना को नियुक्त किया गया है!

जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मीना ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि तहसील अध्यक्ष मीना को आठ दिवस में तहसील कार्यकारिणी बनाकर कार्यालय को अवगत करवाने का निर्देश दिया गया है!नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष मांगीलाल मीना ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूर्ण ईमानदारी,निष्ठा के साथ पालन किया जायेगा तथा वार्ड पंच पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों को अधिकार नही मिलेंगे तब तक संघर्ष जारी रहेगा!

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान