उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल पुलिस के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में के0के0 मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 अशोक कुमार निगम तथा उनकी टीम द्वारा भरोसा बांध के पास पानी की टंकी से अभियुक्त (1) श्रवण कुमार उर्फ सिम्पुल पुत्र स्व0 बसन्त लाल निवासी आर्यनगर (2) अंकित गुर्जर पुत्र अशोक कुमार गुर्जर निवासी आर्यनगर मानिकपुर (3) ताराचन्द्र पुत्र मोहनलाल निवासी सुभाषनगर (4) अशोक कुमार उर्फ पुच्ची पुत्र बसन्तलाल (5) शारदा पुत्र भुण्डा निवासीगण वाल्मीकि नगर मानिकपुर (6) महेश पुत्र छोटेलाल निवासी सुभाषनगर मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की जामातलाशी से 2950/-रूपये, मालफड़ से 850/- रूपये, 52 अदद ताश के पत्ते तथा के अलावा अभियुक्त (1) श्रवण कुमार उर्फ सिम्पुल के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस (2) अंकित गुर्जर के कब्जे से के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस (3) ताराचन्द्र के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस (4) अशोक कुमार उर्फ पुच्ची के कब्जे से 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (5) शारदा के कब्जे से 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर (6) महेश के कब्जे से 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम तथा 03/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.