जिलाधिकारी ने नगर निकायों में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में नगर निकायों में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य तथा चौदहवां वित्त आयोग के प्रस्ताव अभी तक प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत कराएं ताकि कार्य शुरू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति पर धनराशि खर्च क्यों नहीं की गई इसका एक प्रस्ताव बनाकर पाइपलाइन की योजनाओं को शामिल किया जाए। जल संस्थान के पास धनराशि नहीं है इसमें सभी लोग जलापूर्ति के कार्यों को कराएं। अधिशासी अधिकारी राजापुर को निर्देश दिए कि आपके द्वारा विकास कार्यों में रुचि नहीं लिया जा रहा यह स्थिति ठीक नहीं है अपने कार्यों में सुधार लाएं नहीं तो मैं आपके खिलाफ कार्यवाही करूंगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि निकायों के कार्यों में धनराशि बकाया पड़ी है लेकिन अधिशासी अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है इनसे सभी से जवाब तलब किया जाए। इनके द्वारा जो कार्य कराए गए हैं उनकी सूची लेकर गुणवत्ता की जांच अवश्य करा लिया जाए तथा जो प्रस्ताव बनाकर दिया जाए उसमें लोक निर्माण विभाग से सत्यापित करा कर दें। उन्होंने अवस्थापना निधि, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम कार्यवृत्त, क्रिटिकल गैप्स के जो कार्य कराए जाने हैं उनको तत्काल पूर्ण कराएं। अधिशासी अधिकारियों से यह भी कहा की सोलर लाइट का भी प्रस्ताव तैयार करके हाई मार्क्स लगाई जाए खासकर चित्रकूट के परिक्षेत्र को अवश्य लिया जाए। कान्हा गौशाला के निर्माण में अधिशासी अधिकारी कर्वी तथा मानिकपुर से तथा अवर अभियंताओं से जवाब तलब किया जाए। उन्होंने कहा कि कान्हा गौशाला की जो गाइडलाइन है उसी के अनुसार कार्य कराए जाएं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना में जो प्रस्ताव बनाए जाएं उसकी सूची उपलब्ध कराएं। राजापुर द्वारा अभी इस योजना में कोई कार्य नहीं किया गया। इनकी समीक्षा करें अगले तीन दिन के अंदर टेंडर प्रक्रिया शुरू करा कर कार्य को कराएं। स्वच्छ भारत मिशन योजना शहरी की शत-प्रतिशत लक्ष्य 15 फरवरी 2020 तक पूर्ण कर लिए जाएं तथा जो सार्वजनिक स्थल हैं वहां पर सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण करा दिया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि सामुदायिक शौचालय रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर बनवाया जाए और उनके संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया करके सेवा प्रदाता से संचालन कराएं । खुले में शौच से मुक्ति, अंत्येष्टि स्थल के निर्माण आदि की समीक्षा की तथा कहा कि विद्युत शवदाह गृह का भी प्लान तैयार कर लें और चौदहवां वित्त पर कार्य योजना बनाकर स्वीकृत कराकर कार्य को कराएं।बैठक में अपर जिलाधिकारी जे0पी0 सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रामपकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, राजापुर संजय जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट