जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के सम्बंध में बैठक हुई सम्पन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि जो पिछली बैठक में दिशा निर्देश दिए गए थे उसमें अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही भुगतान से संबंधित प्रारूप पर सूचना नहीं दी गई तथा जो वित्तीय स्वीकृतियां की गई है उन पर बदलाव नहीं हुआ है। स्थिति ठीक नहीं है इसमें प्रगति की जाए कसाहाई व मऊ कलस्टर के गांव में जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा दाल और दलिया मील योजना से आच्छादित कराना है उसको तत्काल कराएं। परियोजना निदेशक नेडा को निर्देश दिए कि जो गांव में सोलर लाइट लगी है उनका खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर देख लें कि कोई गांव में अगर सोलर लाइट खराब है तो उनको तत्काल ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों कलेस्टरों पर तत्काल जो कार्य कराए जाने हैं उन पर तेजी लाई जाए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए। जो भी कार्य आपके विभाग द्वारा किया गया है उसका वेरिफिकेशन करा कर सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा तथा लोक निर्माण विभाग की अपने कार्यों का निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराएं तथा मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं। परियोजना प्रबंधक जल निगम को निर्देश दिए कि जो जल जीवन परियोजना का डीपीआर बनाया गया है उसको ग्रामवार सत्यापन कराकर जनप्रतिनिधियों को भी दिखा कर शासन को भेजा जाए ताकि कोई गांव व मजरा वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि रुर्बन मिशन की जो गाइडलाइन है उसी के आधार पर कार्य कराया जाए अगर विभागों में कोई समस्या है तो इस संबंध में शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त कर लें उन्होंने यह भी कहा कि जिन जिन विभागों को कार्यों के लिए धनराशि नहीं चाहिए तो वह लिखकर दें ताकि उस धनराशि से अन्य विकास कार्यों को कराए जा सकें। सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि जो कार्य आपके विभाग द्वारा कराए जाने हैं उसमें स्थलीय निरीक्षण करने और तत्काल कार्यवाही शुरू करें। उप जिलधिकारी मऊ से कहा कि जो भी गांव सभा की जमीन है उसका गांव सभा से प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभागों को हैंण्डओवर कराएं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिन जिन विभागों के कार्य होने हैं और प्रत्येक दशा में दो-तीन दिन के अंदर शुरू करा दें और उसकी समीक्षा प्रत्येक सोमवार की साप्ताहिक बैठक में रखा जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ राजबहादुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत पी0के0 मित्तल, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट