*गौशालाओं में आए दिन गौवंशों की होती है मौत जिम्मेदार उत्तम व्यवस्था का दे रहे झांसा* *रख रखाव और चारे पानी के अभाव में दम तोड़ रहे हैं गोवंश*

(राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)सरेनी रायबरेली ज्यों-ज्यों दवा की त्यों त्यों मर्ज बढ़ती गई की तर्ज पर सरेनी क्षेत्र के गौशालाओं की स्थित दिन प्रतिदिन हालत बेहद बद से बदतर होते जा रहे हैं शासन की ओर से भरपूर व्यवस्था होने के बावजूद जाड़े के दिनों में बिमारी और ठंड से बचने की समुचित व्यवस्था ना होने के चलते गोवंश अधिक तादाद में मर रहे हैं क्षेत्र में सिंघौरतारा व कोडरा आदि ग्राम पंचायतों में सरकारी गौशाला बनी है योगी सरकार गोवंशों के रख रखाव के लिए समुचित पैसा ग्राम पंचायतों को दे रही है लेकिन ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार अधिकारी पैसों का बंदरबांट कर लेते हैं जिससे गोवंशों की स्थित बेहद दयनीय होती जा रही है रख रखाव के अभाव में गोवंश तड़प तड़प के मर रहे हैं गौशालाओं को मिलने वाला पैसा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों की जेब में

चला जाता है जिससे गौशालाओं में दी जाने वाली सुविधाओं में बेहद कमी आ गई है अधिकारी भी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करते हैं ग्राम पंचायत अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते गोवंश भूखे मरने को मजबूर हैं जबकि योगी सरकार गोवंश की व्यवस्था के लिए गौशालाओं को भरपूर पैसा दे रही है वही लोगों का कहना है कि अगर सरकार बाहर की टीम से गौशालाओं का निरीक्षण करा ले तो गौशालाओं की दयनीय स्थिति सामने आ जाएगी जिससे गौशालाओं की व्यवस्था में सुधार हो सकेगा ।।

*दैनिक कर्मभूमि अनुज अग्निहोत्री रायबरेली*