3 दिन पूर्व गड्ढे में गिरी गाय को सकुशल फायर सर्विस और गांव के लोगों की सहायता से निकाला गया

उत्तर प्रदेश(राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में 7 जनवरी 2022 को थाना सरेनी अंतर्गत ग्राम हसनापुर

रामगुलामपुत्र शीतल दिन लगभग 15 फीट गहरे कुएं में 1 गाय 3 दिन पूर्व से गिरी थी जिसको फायर सर्विस लालगंज द्वारा सकुशल बाहर निकाला गया फायर सर्विस लालगंज आनंद प्रताप सिंह लीडिंग फायरमैन उजागर सिंह फायरमैन आनंद यादव फायरमैन पंकज कुमार फायरमैन अजय कुमार के द्वारा कठिन परिश्रम करके ग्राम वासियों की सहायता से सकुशल बाहर निकाला गया l

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश