आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह वीडियो हुआ सोसल मीडिया पर वायरल

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता शनिवार को लागू हो गया था निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव आयोग 15 जनवरी 2022 तक किसी भी तरह का रोड शो रैली पदयात्रा व मीटिंग पर पूर्णतया रोक लगा दी है इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल को जनसभा करने की कोई अनुमति नहीं है लेकिन वहीं भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह ने आदर्श आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं जिसका वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें संदीप सिंह के द्वारा नेवढिया मंडल के ग्राम सभा राजापुर में सैकड़ों लोगों को इकट्ठा करके सदस्यता ग्रहण कराया गया है जिसका फोटो व वीडियो उनके ही फेसबुक व सोशल मीडिया पर है एक तरफ जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं में किसी प्रकार का डर नहीं है अब देखना है कि जिला प्रशासन ऐसे नेताओं पर कब कार्रवाई करता है या इन्हें ऐसे ही छोड़ दिया जाता है वायरल वीडियो के संबंध में जब मड़ियाहूं एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें ऐसी जानकारी नहीं है इस पर जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी हैं क्योंकि राजापुर गांव मड़ियाहूं तहसील में आता है।