राजस्थान दैनिक (कर्मभूमि)
बारां जिला
किशनगंज तहसील
किशनगंज 26 अक्टूबर किशनगंज के रामपुरा गांव के विद्यालय में चोरों द्वारा चोरी करने का किया गया प्रयास किशनगंज तहसील मुख्यालय के गांव रामपुरिया गांव में शुक्रवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया स्कूल में कुछ नहीं मिलने पर चोर बिना कुछ ले जाए ही भाग गए लोगों का कहना है कि गांव में पूर्व में भी कई चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है और यहां पर पुलिस गस्त नहीं होने से बार-बार चोरियां होती रहती है रामपुरिया चोरी से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और रामपुरिया गांव में पुलिस गश्त व पुलिस चौकी खोलने की मांग की है
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.