राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
बारां जिला
छीपाबड़ौद तहसील
बरसात अधिक होने से नहीं दिखाई दिया असर मंदी का असर
छीपाबड़ौद 26 अक्टूबर छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में दिपावली के अवसर पर बाजारों में तेजी दिखाई दे रही है व्यापारियों ने बताया कि बरसात अधिक होने के कारण दिपावली की खरिद में कोई असर नहीं हुआ मुख्यालय पर दिवाली की खरीदारी की बढ़ने लगी है रोनक लोग कर रहे है दीपावली की खरीदारी स्थानीय बस स्टैंड पर दीपावली की खरीदारी की भीड़ जुटने लगी है जिससे दुकानदारों ने खुशी देखी जा रही है। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में या आसपास गांव से लोग खरीदारी के लिए आते धनतेरस के दिन से ही बाजार चहल पहल बढ़ गई है और लोग दीपावली की बनाने की तैयारी के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं बस स्टैंड पर लोगों की दुकानों पर भीड लगी है और लोग अपने-अपने जरूरतमंद सामान खरीद रहे लोग पटाखे मिट्टी के दीपक मटका कलस की खरीदारी कर रहे हैं यह बस स्टैंड पर सड़क किनारे आवागमन का भी इसी सड़क पर होकर लगा है जिसे वाहनों की आवाजाही बनी रहती है और भीड़ लगने से आवागमन में परेशानी होती है
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां
You must be logged in to post a comment.