उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। नया आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन के लिए डाक विभाग द्वारा गुरुवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा । डाक अधीक्षक पी. सी. तिवारी ने बताया कि गुरुवार को डाकघरो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI प्रधान डाकघर, जौनपुर कचहरी , बदलापुर , वालवरगंज, बरसठी, बाजार नेवरिया, चन्दवक, गौराबादशाहपुर, केराकत,मछलीशहर, महराजगंज, मडियाहू, मुफ्तीगंज, मुंगराबादशाहपुर, पट्टी नरेन्द्र, ज़फराबाद, इत्यादि डाकघरों में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।
You must be logged in to post a comment.