परिषद ने सरकारी कार्यालयों में रोस्टर लागू करने की मांग जिलाधिकारी से की

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर नगर।कोरोना संक्रमण जिस तरह से फैल रहा है उसके बचाव के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी श्री विशाख जी अय्यर को पत्र लिखकर सभी सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ रोस्टर लागू करने के साथ सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाने की मांग की है।जैसा कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने अपने पत्र के माध्यम से सभी जिलों में रोस्टर लागू करने के निर्देश सभी विभागाध्यक्ष व जिलाधिकारियों को दिए हैं।

संवाददाता।आकाश चौधरी