उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मुंगरा बादशाहपुर में पैसा जमा करने जा रहे युवक को बैंक के बाहर नशीला पदार्थ सुंधाकर बदमाशों ने तीस हजार नगदी सहित मोबाइल फोन लूट ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उक्त थाना क्षेत्र के गांव रामपुर जखनियां निवासी रवि सरोज के पिता गुलाब सरोज का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मुंगरा बादशाहपुर में खाता है। जो बुधवार की सुबह रवि सरोज अपने पिता गुलाब सरोज के खाते में ₹30000 नगदी जमा करने के लिए बैंक शाखा में गए थे। जैसे ही बैंक में पहुंचे तो बैंक में तैनात गार्ड ने रवि को मास्क लगाकर बैक में आने को कहा, वह बैंक के बाहर सीढ़ी से नीचे आते हैं तो एक वृद्ध ने सीढ़ी से ऊपर बैंक में पहुंचाने के लिए रवि से कहा, रवि वृद्ध को पकड़ कर सीढ़ी चढ़ा ही रहे थे कि अचानक पीछे से अज्ञात व्यक्ति मुंह में तौलिया से नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जब तक कुछ कर पाता वह बेहोश हो गया। कुछ समय बाद जब होश आया तो देखा कि उसके पास रखा नगदी ₹30000 और मोबाइल गायब था। रवि सरोज का कहना है कि बदहवासी की हालत में वह किसी तरह घर पहुंचा उसे देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। उसने परिजन को अपनी आपबीती बताई। पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
You must be logged in to post a comment.