उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन को लेकर एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद के कर्मचारियों को निर्देश दें कि जो कर्मचारी द्वितीय डोज कोविड-19 वैक्सीन कि नहीं लगवाए हैं वह वैक्सीनेशन अवश्य कराले, उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की सभी शिक्षकों को निर्देश जारी करें कि जिन शिक्षकों का भी द्वितीय डोज वैक्सीन नहीं लगी है तो वह लगवा ले नहीं तो उनका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने परियोजना निदेशक से कहा कि 13 जनवरी 2022 को सभी विकास खंडों पर वैक्सीनेशन को लेकर एक आवश्यक बैठक की जाएगी जिसमें विकासखंड मऊ महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज में 10:30 बजे से, विकासखंड रामनगर में 12 बजे, मानिकपुर में 1:30 बजे, पहाड़ी में 3:30 बजे एवं कर्वी तहसील सभागार में 5 बजे बैठक की जाएगी उसमें सभी संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी/नोडल अधिकारी बैठक में अवश्य प्रतिभाग करें ताकि कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत कराया जा सके तथा समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से फीडबैक भी लिया जा सके उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए लेखपाल सचिव को जिम्मेदार बनाया जाए प्रति दो ग्राम पंचायतों के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में लगाए गए हैं जो लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन कार्य को पूर्ण कराएंगे ग्राम पंचायत स्तरीय समस्त कर्मचारी वैक्सीनेशन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को बढ़ाकर लगातार वैक्सीनेशन के कार्यों पर तेजी लाई जाए उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी महामारी है इसको देखते हुए जनपद में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य हो सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए ग्राम प्रधानों तथा सचिवों को निर्देश दे कि ग्राम पंचायत की निगरानी समितियों को लगातार सक्रिय रखते हुए बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी कर उनकी जांच कराएं। अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसकी जानकारी देकर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से भी अपील की है कि जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह लोग इस महामारी को देखते हुए वैक्सीनेशन अवश्य करा लें।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.