*07 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर की गयी कार्यवाही*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने गैंग लीडर व गैंग सदस्यों द्वारा भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित कर आम जनमानस में भय उत्पन्न करने वाले 07 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी ।प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) रवि मिश्रा उर्फ पुनीत पुत्र रामचन्द्र निवासी कच्ची छावनी (2) अखिलेन्द्र प्रताप उर्फ नितिन कुरील पुत्र रमेशचन्द्र निवासी पुरानी बाजार (3) रवि केवट पुत्र बेनी माधव निवासी कच्ची छावनी (4) नरेन्द्र पटेल उर्फ छोटू पुत्र सुदामा सिंह निवासी धुस मैदान थाना कर्वी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) मनोज बिलौहा उर्फ मनोज द्विवेदी पुत्र संतोष कुमार (2) सुग्गा बिलौहा उर्फ विजय कुमार पुत्र बालकृष्ण उर्फ छोटा (3) नीरज मिश्रा पुत्र सुन्दरलाल निवासीगण शोभा सिंह का पुरवा थाना कर्वी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट