उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश में यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव तथा उनकी टीम द्वारा थाना भरतकूप क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, 03 सवारी, बिना नम्बर प्लेट, ओवरलोड,
ओवरस्पीड वाहनों को चेक किया गया। जिसमें बिना नम्बर प्लेट एवं बिना कागजात के 01 ट्रक तथा बिना नम्बर प्लेट व ड्राइविंग लाइसेंस के 04 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। यातायात नियमो का पालन न करने वाले तथा जिन वाहनों में नम्बर प्लेट नही थी उनका ई चालान किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
You must be logged in to post a comment.