उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किदवईनगर स्थित स्व. रतनलाल शर्मा स्टेडियम में हुआ। इसमें मंडल की कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा की टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर के. विजयेन्द्र पांडियन,एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।अतिथि कमिश्नर के. विजयेन्द्र पांडियन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इनमें जो पीछे रह जाए, तो वह स्वयं निराशा का भाव न रखे बल्कि उसकी कमियों से सीख ले और अगली प्रतियोगिता में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत व प्रयास करे सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीत हासिल करने का आशीर्वाद दिया।एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ ही खेल भी बेहद आवश्यक है। खेल से छात्र छात्राओं में सामाजिक समरसता, आपसी भाई चारा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। पहले दिन ये रहे विजेता खिलाड़ी–प्राइमरी स्तर बालक वर्ग की 50मी.दौड़ में औरैया मंडल से सूरज, 100मी.में इटावा मंडल से हर्ष, 200मी.और 400मी. में कानपुर नगर मंडल से विकास प्रथम रहे। प्राइमरी स्तर बालिका वर्ग की 50मी.व 100मी.दौड़ में कानपुर देहात से तपसीर, 200मी.में कानपुर देहात से लक्ष्मी और 400मी. दौड़ में औरेया मंडल से उमादेवी प्रथम रहीं।उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100मी. दौड़ में कानपुर देहात से प्रांशु, 200मी. दौड़ इटावा से मनीष, 400मी. दौड़ इटावा से गोविंद प्रथम रहे। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100मी. दौड़ कानपुर देहात से सोनिका, 200मी. में फर्रुखाबाद से शिवांकी, 400मी. में कानपुर देहात से सोनिका प्रथम रहीं।इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी, रीता देवी, राजेश यादव, सुरेश गौर, संजय तिवारी, शालिनी सिंह, जरयाब अहमद, रत्नेश द्विवेदी, विपिन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर