उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान वय वंदना कार्ड अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पीएमजेएवाई योजना में सभी नागरिकों को मिलेगा पांच लाख रुपए के मुक्त उपचार का लाभ, आयुष्मान कार्ड वितरण आज जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट के 13 साधु संतों को आयुष्मान कार्ड एवं कंबल का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयुष्मान कार्ड जो 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग हैं उन्हें आयुष्मान कार्ड वितरण कराया जा रहा है जिसमें खासकर साधु संतों को विशेष ख्याल रखा गया है उसी के क्रम में आज 13 साधु संतों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया, इसके अलावा अभी लगभग 200 कार्ड से अधिक लोगों को जनपद में वितरण कराया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर 70 प्लस के ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, अपर उप जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार पाठक, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री मनोहर लाल धर्मान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एम के जतारिया सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर ठाकुर पंकजसिंह राणा चित्रकूट