भारतीय जनता पार्टी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाती है राम भक्तों को पर गोली नहीं अशोक कुमार

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।उत्तर प्रदेश में आचार संहिता के लगने पर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है लगातार सभी पार्टियों में हलचल मचा हुआ है भाजपा सरकार में यूपी के कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे देने पर,भाजपा नेता व दलित चिंतक अशोक कुमार ने कहां की मौर्य सहित जितने मंत्री विधायक इस्तीफा दे रहे वह सभी अवसरवादी नेता हैं उनको या उनके परिवार के सदस्यों को टिकट न मिलने का भय था जिससे अपने निजी स्वार्थ के लिए कहीं भी जा सकते हैं जो सरकार में मंत्री व विधायक तो जरूर थे किंतु भाजपाई नही थे जिसे राष्ट्र व समाज से कोई लेना देना नहीं है मोदी व योगी जी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता है, मोदी जहां समाज के अंतिम व्यक्ति का पाव पखारते है तो वही आज गोरखपुर में योगी दलित परिवार अमृत लाल भारती के यहां भोजन कर देश व प्रदेश में समरसता सन्देश दिया कि योगी व मोदी के लिए सभी वर्ग व समाज के लोग बराबर है,इसी के पक्षकार डॉ अम्बेडकर व कांशीराम थे,मौर्य सहित जितने नेता इस्तीफा दिये व केवल दलित पिछड़ो के हित की बात केवल जुबानी करते है,वो स्वयं ये बताए कि पूरे पांच साल में वो कितने दलित पिछड़ो का भला किया या उनके घर जाकर कभी साथ में बराबरी में बैठकर भोजन किया है,ऐसे नेता बहुत दिन तक किसी पार्टी में नहीं रह सकते है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं मिलने पर इन्हें इस सरकार में धन कमाने का मौका नहीं मिला इसलिए और भी बौखलाहट इन मंत्रीयो व विधायकों को,इसलिए जब पांच साल पूरे हो गए तब व पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं ऐसे नेता अपने निजी स्वार्थ के चलते और अपने परिवार के सदस्य को एमपी, एमएलए बनाने के लिए कही भी जा सकते हैं,भाजपा सभी जाती धर्म,सम्प्रदाय को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है अशोक कुमार ने कहा कि यदि सरकार इतनी खराब थी,तो उन्हें पहले ही पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए था। अपने निजी स्वार्थ के कारण उन्होंने ऐसा किया है।ऐसे नेता को जनता इस बार सबक सिखा देगी, भाजपा का इतिहास है जो मंत्री विधायक या नेता भाजपा को छोड़कर जाते है उनका राजनीतिक करियर स्वत् समाप्त हो जाता है जिसका प्रमाण उदित राज,शत्रुधन सिन्हा आदि है,सरकार दलितों पिछड़ों की हितेषी है देश मे मोदी जी प्रदेश में योगी जी बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है भाजपा सरकार हर गरीब को एक साथ सम्मान देने का काम किया है यह पार्टी परिवारवाद की पार्टी नहीं है यह विकासशील के पथ पर चलने वाली पार्टी है इस सरकार में अपराधियों के घर पर बुलडोजर चल रहा है वही सपा ने अपने कार्यकाल में तो राम भक्तों के ऊपर गोली चलवायी जिसे देश के हिंदुओं को कितना आघात पहुँचा,लेकिन जनता आज योगी का सुशासन देख चुकी है भाजपा इस बार फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और योगी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने का काम जनता करेगी।