उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/डलमऊ रायबरेली मैंवीर अहीर निर्माण सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी)के नेतृत्व में फ़ौज से रिटायरमेंट 20 साल की सेवा पूर्ण करने के बाद फौज से हवलदार अनिल कुमार यादव उनके पैतृक गांव शिवपुरी न्यू राधा स्मार्ट सिटी भीम गंज डलमऊ रायबरेली मेले में स्वागत सम्मान समारोह किया गया यह नई साल की नई मुहिम है रायबरेली जिले की जो आज तक कभी नहीं होता था वह इस संगठन के द्वारा किया जाना शुरू किया गया है अध्यक्ष जी ने बताया गया कि देश का फौजी जब अपनी ड्यूटी पूरी करके आता है तो उसे पूरे स्वागत और सम्मान के साथ घर आना चाहिए जिसमें समाज के लोगों में देश भावना जागृत हो और हमारे नवयुवक को देश सेवा के लिए आगे आने में एक अच्छी प्रेरणा मिलेगी और एडुकेशन, नवजवानों सेना में जाने के लिए प्रेरित करना सामाजिक स्तर को सजग बनाना जो समाज के लिए एक अच्छा संदेश जाएगा मौके पर मौजूद राजमोहन फौजी, विकास फौजी, वीर अहीर निर्माण सेना जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ बिलियम फौजी, युवा दीपक सिंह यादव, छात्र संजय, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्य योगेंद्र यादव, अमित यादव, सुरेश यादव बी डी सी, मो. शमशाद अली,मोहम्मद शाइद, अशोक अग्रहरि, सुशील विश्वकर्मा , अनिल यादव, डॉक्टर होम्योपैथिक भीमगंज, उमेश यादव , दीपू यादव, प्रदीप यादव आदि सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.