*मकर संक्रांति के दिन से लॉन टेनिस कोर्ट का संचालन*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।संवेदनशील प्रशासन वही होता है जो समय की मांग व परिस्थितियों के अनुसार कार्यवाही ही करें। वर्तमान परिस्थितियों में यह आवश्यक है कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन तत्काल पूरा करें। वर्तमान में ही विधानसभा की चुनाव की कार्यवाही जोर पकड़ चुकी है लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि शत प्रतिशत मतदान हो इन दोनों लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जनता के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन और शत-प्रतिशत मतदान को हासिल करने के लिए स्टेडियम के खिलाड़ियों को इस कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु मकर संक्रांति के दिन से लॉन टेनिस कोर्ट का संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया। जिसकी शुरुआत राजेश कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव परिवहन लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा की गई है। जनपद के जो भी बालक /बालिकाएं जो खेलना व सीखना चाहते हैं वे स्टेडियम में प्रारंभ की गई इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं स्टेडियम में टेनिस के सिखाने के लिए कोच की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट