उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)। नसीराबाद रायबरेली नगरपंचायत में जनता की सहुलियत को ध्यान में रखतें हुए। भरतीय स्टेट बैंक नसीराबाद के शाखा प्रबंधक राहुल देव शुक्ला अथक प्रयास वा परिश्रम से एसवीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन थाना प्रभारी दयानन्द तिवारी द्वारा किया ।उदघाटन के शुभ अवसर पर शाखा प्रबंधक राहुल देव शुक्ला ने कहा कि अब नगर पंचायत वासियों को बहतर बेकिंग सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर बैंक के कर्मचारियों सहित कई गड़ मान्य लोग उपास्थित रहे।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट।
You must be logged in to post a comment.