नसीराबाद ‌निडर ।होकर सभी मतदान ।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) नसीराबाद रायबरेली। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिलाधिकारी वैभव कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशा अनुसार पर क्षेत्र अधिकारी सलोन सीओ इन्द्र पाल सिंह वह तहसील अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने नसीराबाद क्षेत्र के विभिन्न मागौ से निकलकर फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने क्षेत्रिय जनता को भयमुक्त मतदान करने को लेकर संदेश दिया। यही नहीं इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया। कि मतदान रुप मार्च करते। क्षेत्राधिकारी सलोन सीओ इन्द्र पाल व पुलिस बल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से कराया जाएगा। क्षेत्र में कोई भी अराजक तत्व चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश करता है। तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दे। उस पर कठोर कार्रवाई होगी। बताते चलें सीओ सलोन में आईटीबीपी जवानों के साथ नसीराबाद कस्बा समेत ब्लाक छतोह से होते हुए परैया भेलिया समेत गांधीनगर बाजार व विभिन्न चौराहों एवं सड़क फ्लैग मार्च किया।सीओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान करें। और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी व मास्क लगाये। इस मौके पर तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव थाना प्रभारी दयानन्द तिवारी समेत आइटीबीपी के जवान मौजूद रहें।।

 

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट