उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 02 अभियुक्तों के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एवं 06 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त 1. अजय कुमार पाण्डेय पुत्र फूलचन्द्र 2. खेतिया केवट पुत्र दयाल केवट निवासीगण कनकोटा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट तथा अभियुक्त 1. बउरा खां पुत्र छोटा खां निवासी रायपुर 2. हर्ष सिंह पुत्र उमाशंकर निवासी सरधुआ 3. कमलेश 4. राजासिंह पुत्रगण उदयभान निवासीगम सरधुआ 5. राम खेलावन पुत्र श्रीराम निवासी हकीमपुर सरधुआ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवमूरत यादव द्वारा अभियुक्त रामसखा पुत्र सुशील पाण्डेय निवासी कल्चिहा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.