*लेखपाल के बहाल होते ही भू माफियो में मची खलबली, भूमाफिया कि अब नहीं खैर*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिला के कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत अकबरपुर में हमेशा ग्राम प्रधान के द्वारा शासकीय जमीन पर किसी ना किसी से सुविधा शुल्क लेकर कब्जा कराया जाता रहा है और आज के हालात यह हैं कि ग्राम पंचायत की जमीन धीरे-धीरे करके भू माफियाओं के कब्जे में हो गई है बची कुची जो जमीन है भी उसमे अब वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास के साथ खुलेआम भू माफियाओं के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है और कार्रवाई सिर्फ कागजों पर हो रही है। एक रिपोर्ट एक निलंबित लेखपाल के द्वारा भू माफिया पर शिकंजा कसा गया था तो ग्राम प्रधान को रास नहीं आया और हुआ यह कि लेखपाल भी एक साजिश का शिकार हुआ और लेखपाल पर कार्रवाई हो गई बताया जा रहा है कि लेखपाल बहाल हो गया है और यदि अकबरपुर ग्राम पंचायत हल्का क्षेत्र में पुनः पोस्टिंग हुई तो भू माफियाओं की अब खैर नहीं रहेगी क्योंकि ईमानदारी के लिए लेखपाल जगन्नाथ पटेल जाने जाते हैं अब देखना यह है कि लेखपाल जगन्नाथ पटेल को कब तक पुनः अकबरपुर हलका क्षेत्र का लेखपाल नियुक्त किया जाता है और भू माफियाओ पर लेखपाल के द्वारा कार्यवाही की जाएगी क्योंकि सूत्रों की मानें तो वर्तमान प्रधान पति को लेखपाल जगन्नाथ रास नहीं आ रहा हैं क्योंकि लेखपाल जगन्नाथ पटेल यदि अकबरपुर हल्का के लेखपाल का पुनः भार ग्रहण करते हैं तो स्पष्ट होता है कि वह भूमाफियाओं पर अंकुश लगेगा और जो जमीन भू माफियाओं के कब्जे पर जा रही है उस पर कार्रवाई होगी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट