*भरतकूप थाना प्रभारी ने भरोसा पत्र किया वितरण,स्वतंत्ररूप व निर्भीक होकर मतदान करने कीअपील*

चित्रकूट । पुलिस पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशानुसार भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार गुप्ता द्वारा पहल “भरोसा” के तहत थाना भरतकूप अन्तर्गत भरतकूप कस्बा व गांव में भ्रमण किया एवं पहल भरोसा के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरूक किया और भरोसा पत्र वितरित किया आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत भरतकूप थाना प्रभारी द्वारा पुलिस की आमजनमानस को पहल *”भरोसा”* के सम्बंध में जागरूक किया गया एवं भरोसा पत्र वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्ररूप से मतदान करने की अपील की।अगर कोई व्यक्ति आप को मतदान करने से डराया धमकाया व धन वस्तु शराब आदि का प्रलोभन दे अथवा आप को मताधिकार से वंचित रखने का किसी भी प्रकार का प्रयास करें तो आप इन नंबरों 9454403215 थाना प्रभारी भरतकूप, 8810747614 चुनाव कंट्रोल रूम,9454 40 0 263 पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, 9454 40 10 39 अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, 9454 40 1356 क्षेत्राधिकारी नगर 9454403215 पर सूचित करें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट