ढाई हजार का इनामिया अपने साथी के साथ गिरफ्तार 70 लाख 30 हजार रूपये गबन की घटना का सफल अनावरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम एम0पी0 त्रिपाठी एवं अतिरिक्त अपराध निरीक्षक कोतवाली कर्वी भास्कर मिश्र की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम मशीनों से 70 लाख 30 हजार रुपये का गबन करने वाले मु0अ0सं0 615/2020 धारा 409/420/465/468/471/120बी भादवि0 के 02 वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।उल्लेखनीय है कि दिनाँक 23.11.2020 को थाना कोतवाली कर्वी में मनीष दीक्षित ब्रांच मैनेजर सीएमएस इनफोसिस्टम प्राईवेट लिमिटेड 4/278/2 विष्णुपुरी नवावगंज कानपुर द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि सीएमएस इनफोसिस्टम प्राईवेट लिमिटेड के कर्मियों द्वारा कूटरचित तरीके से एटीएम का 70 लाख 30 हजार रुपये गबन कर लिया गया है । इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0स0 615/2020 धारा 409/420/465/468/471/120बी भादवि0 बनाम प्रदीप पाण्डेय आदि 08 नफर पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु लगायी गयी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुये दिनाँक-08.12.2020 को अभियुक्त विकास पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी E.W.S 474 जरौली फेस-II थाना बर्रा जनपद कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को गबन किये गये 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी कि कल दिनाँक-24.01.2022 को प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम एम0पी0 त्रिपाठी एवं अतिरिक्त अपराध निरीक्षक कोतवाली कर्वी भास्कर मिश्र की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना का मुख्य अभियुक्त प्रदीप कुमार पाण्डेय पुत्र रामसुमेर पाण्डेय निवासी खरियौना मजरा भरूई गनेशपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या जिस पर 25000 रूपये का इनाम था तथा सह अभियुक्त विकास मिश्रा पुत्र उदितनारायण मिश्रा निवासी कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विकास मिश्रा के कब्जे से गबन की गयी धनराशि से क्रय की गयी स्कार्पियों गाड़ी संख्या UP70,FV-7419 (कीमत लगभग 18 लाख रूपये) बरामद की गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट