उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत सेमरदहा का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि जो बाहर से लोग आ रहे हैं उनको घर पर रहने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि जिन लोगों की ड्यूलिस्ट है उन व्यक्तियों को सेकंड डोज लगवाएं। कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चे बच्चियां हैं उन्हें प्रेरित करके घर-घर जाकर ही वैक्सीनेशन कराएं तथा समय से फीडिंग भी कराई जाए। जिन लोगों को द्वितीय डोज के 9 माह पूर्ण हो चुके हैं उन्हें बुस्टर डोज लगवाएं जिन लोगों ने अभी तक प्रथम डोज नहीं लगवाई है वह अवश्य लगवा ले । जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप लोग बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें जो बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाता है उन्हें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर के माध्यम से बूथों पर ले जाकर अधिक से अधिक मतदान कराएं, कहा कि आप लोग मतदाता सूची को भी देख लें अगर नाम नहीं है तो बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से आवेदन करके अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाले उन्होंने कहा कि जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं तो वह मतदाता बन सकते हैं। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से खाद्यान्न वितरण, वरासत आदि की भी जानकारी की तथा बूथों का निरीक्षण कर विद्युत, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प आदि व्यवस्था को भी देखा।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता नरेंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मानिकपुर डॉक्टर राजेश कुमार सिंह सहित लेखपाल, सचिव, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान आदि लोगों सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.