कुत्तों के बच्चों की ठंड से जान बचाने को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति की युवा महिला की टीम आई आगे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण ज़न जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश की युवा महिला प्रदेश अध्यक्ष सुश्री ओजस्विनी शर्मा के द्वारा गली, मोहल्लों में हाल ही में जन्मे कुत्ते के बच्चों के लिए बनी “डॉग स्टेशन” ने पिल्लों के लिए बनाए छोटे छोटे कपड़े जिनसे उन्हें ठण्ड से बचाया जा सके. य़ह कपड़े पुरानी गर्म टीशर्ट और कंबल को कटकर और पिल्लों के नाप का सिल कर बनाये गये | इसको लेकर लोगों बीच में अभियान टीम के द्वारा प्रदेश युवा सुश्री अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है युवाओं को जगह जगह पर जागरूक करते हुए जोड़ा जा रहा है | ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी टीम के द्वारा कड़ाके की ठंड में लोगों की मदद के लिए नेकी की दीवार मनाई गई है अब हमारी युवा महिला की टीम के द्वारा कुत्तों के बच्चों की कड़ाके की ठंड में जान बचाने के लिए उनके कपड़े सिलवाए गए हैं जहां भी कुत्तों के बच्चे मिलते हैं उनको यह कपड़े बनाए जाते हैं जिससे ठंड के समय कुत्तों के बच्चों की जान बचाई जा सके उन्होंने युवा टीम की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री ओजस्वी शर्मा को टीम की तरफ से बधाई | महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा हमारी टीम लगातार इंसानों के साथ जानवरों को इस ठंड से बचाने के लिए काफी समय से काम कर रही है आज युवा टीम के द्वारा सराहनीय प्रयास कुत्तों की बच्चों की जान बचाने के लिए किया जा रहा है इससे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने आसपास कुत्तों के बच्चों की जान बचाने के लिए मदद के लिए आगे आना चाहिए | इस अभियान में तेजस्व शर्मा, कीर्ति गौतम, गरिमा गौतम, जिज्ञासा अग्रवाल, दर्शित अग्रवाल आदि ने मुख्य रूप से शामिल रहे | फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश की युवा महिला प्रदेश अध्यक्ष सुश्री ओजस्विनी शर्मा के नेतृत्व में कुत्तों के बच्चों के लिए ठंड से बचाने के लिए बनाए गए गर्म कपड़े ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुर