जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य करने वाले उप जिलाधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर माल्यार्पण व अंग वस्त्र, डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया।तथा जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमारे जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य हुआ है जो आज हम राष्ट्रीय पर्व पर लोगों को सम्मानित कर रहे हैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं आप लोगों की इस लक्ष्य को हासिल करने में आपकी बहुत ही भूमिका रही है, कहां की अधिकारियों कर्मचारियों ने कार्यालय तथा फील्ड से अच्छा कार्य किया है जिसका आज यह रिजल्ट प्राप्त हुआ है, कहां की महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन वैक्सीनेशन की वजह से काफी बड़ी समस्या का समाधान हुआ है आप लोगों ने अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाया है,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, आशा,एएन एम, आंगनवाडी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा हमारे अधिकारी कर्मचारियों ने सेवा भाव की भावना से इस संक्रमण से बचाने के लिए कार्य किया है सामूहिक प्रयास से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है मैं सभी को बधाई देता हूं।कहा की वैक्सीनेशन में पहले कठिनाई थी लेकिन बाद में लोगों ने रुचि लेकर वैक्सीन लगवाया है ग्राम प्रधानों ने गांव में लोगों को अच्छा प्रेरित करके कार्य किया है इसी प्रकार विद्यालयों ने भी सहयोग देकर समाज के सभी लोगों का इस कार्य में सहयोग मिला है हम सभी लोग आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह संकल्प लें कि आगे जो भी कठिनाई आएगी उसे हम सब लोग पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करेंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड-19 को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी विभागों ने अच्छा सहयोग किया है जिससे आज जनपद में अच्छा वैक्सीन का कार्य किया गया है इस कार्य को पूरे जिले की मशीनरी लगा कर जिलाधिकारी के निर्देशों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया जिसकी समीक्षा भी प्रतिदिन जिलाधिकारी द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा कि जनपद में 98 प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीन लोगों को लगाई गई है, द्वितीय डोज भी लगभग 70 प्रतिशत लग चुकी है इसके साथ ही साथ 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को भी 64 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है आगे आने वाले समय में 12 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य बच्चों को भी टीकाकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों कर्मचारियों ने बच्ची ने सन में अच्छा कार्य किया गया है उनको आज सम्मानित किया जा रहा है और जो भी अच्छा कार्य करेंगे उनको भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया तथा ज्ञान चंद शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर,सत्यम मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा अच्छा कार्य करने वाले अन्य अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट