उमंग और उल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर)। क्षेत्र के नगर व ग्रामीणांचलों में गणतंत्र दिवस का पर्व गर्व और जोश के साथ मनाया गया। बीते बुधवार की सुबह वंदेमातरम.. के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तू सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों कालेजों में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गुंजा। मुंगरा बादशाहपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी सदानंद राय ने झंडारोहण व चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडे ने सलामी दी। सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शिव गोविंद साहू, राघव महाविद्यालय के प्रबंधक कपिल मुनि गुप्त, सतहारिया औद्योगिक क्षेत्र सीडा अध्यक्ष शिवाजी सिंह, अपोलो टायर के डीलर संजीव गुप्ता, कैरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राजेश यादव, राधेश्याम पैलेस के डायरेक्टर सौरभ पांडे, सुभाकृती कांट्रेक्शन के डायरेक्टर उमाशंकर गुप्ता, सपा नेता राजेश यादव, किसान मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, ब्लॉक पर वीडियो सुरेंद्र बहादुर सिंह, सेक्रेटरी विनीत सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा, आशा पैथोलॉजी के डायरेक्टर डॉ दिवाकर तिवारी, मुंगरा बादशाहपुर इंडियन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर प्रमोद तिवारी, करणी सेना के महासचिव गुलाब सिंह, धान क्रय केंद्र पर एरिया ऑफिसर चंद्रकेश, हेरा कोल्ड स्टोर के मालिक मो. जफर, व चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक उमाशंकर चौरसिया समेत नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता सहित ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में थाना प्रभारी सदानंद राय ने मेधावी छात्र छात्राओं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।