पुलिस लाइन चित्रकूट में ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। *वामा सारथी* उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में महिला कल्याण केन्द्र पुलिस लाइन चित्रकूट में प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह एवं निरीक्षक रचना राजपूत की उपस्थिति में पुलिस परिवार के बच्चों की ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा ग्रीटिंग कार्ड बनाकर प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता में बालक चन्द्रशेखर यादव ने प्रथम स्थान, कु0 अराध्या सिंह ने द्वितीय स्थान व बालक अनय श्रीवास ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह व निरीक्षक रचना सिंह द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट