*बाजार में शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवक को आरएसी हैड कांस्टेबल ने दबोचा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
बारां जिला
छीपाबड़ौद तहसील

शराबी युवक को समझाइश कर बाद में छौड़ भगाया

छीपाबड़ौद 26 अक्टूबर दिपावली की खरीदारी के दौरान कस्बे के हाटचौक में ग्राम पंचायत मुख्यालय के सामने छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजारी के चोकी गांव का एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों के साथ साथ व्यापारियों से बदसलूकी करने लगा उसी दौरान हाट बाजार में तैनात राजस्थान पुलिस के फ़रमान भी मय जाप्ता तैनात रहे। शराबी युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था जिसको बाद में उत्पात मचाने वाले युवक को आरएसी हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह ने दबोचा उस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय के सामने फुटपाथ पर बैठकर सामान बेचने वाले नरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह व्यक्ती शराब के नशे में धुत्त होकर परेशान कर रहा है जिसको आरएसी हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह ने बाद में समझाइश छौड़ भगाया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां