उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी.पी. सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राम प्रकाश वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.