महर्षि बाल्मीकि तपोस्थली लालापुर में तमसा बाल्मीकि आरती का जिलाधिकारी द्वारा किया गया शुभारम्भ

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट के महर्षि बाल्मीकि तपोस्थली लालापुर में द्वितीय तमसा बाल्मीकि आरती का जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय जी के द्वारा सुभारम्भ किया गया लालापुर बाल्मीकि आश्रम प्राचीन धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात है जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने आज बाल्मीकि तमशा नदी पर आरती का शुभारंभ चित्रकूट के संत महंतों के साथ किया जिलाधिकारी ने द्वितीय तमशा नदी के तट पर मां सरस्वती के चित्र मैं पूजन अर्चन कर बाल्मीकि नदी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

जिलाधिकारी ने सभी संत महंतों व क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरस्वती मां से प्रार्थना करूंगा कि सब लोग आगे बढ़े स्वस्थ रहें बाल्मीकि जी के महत्व को आप सब लोग जानते हैं वह ऐसे विद्वान वसंत के हृदय को मैं प्रणाम करता हूं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष घोषणा बाल्मीकि आश्रम के लिए किया गया है उनका इस स्थान से बहुत लगाव है यहां के विकास कार्य के लिए शासन से दो करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं जिस पर विकास कार्य कराया जाएगा इसमें महंत भरत दास महाराज जी का पूरी तन्मयता से लगकर विकास पर मदद कर रहे हैं तथा दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन भी सहयोग कर रहे हैं उन्होंने आज इस बाल्मीकि आश्रम में आरोग्य मेला का आयोजन किया जिसमें लगभग 700 लोग इसका लाभ उठाएं और उन्होंने निशुल्क दवाओं का वितरण किया मैंने मां मंदाकिनी की आरती की भव्यता को इतना नहीं सोचा था कि देश विदेश के लोग इस को महत्व देंगे लेकिन आज भगवान श्री राम की तपोस्थली में मां मंदाकिनी गंगा की आरती से मुझे अपार सुख व शांति हो रही है और आज लोग दूर-दूर से उसमें जोड़ रहे हैं यह खुशी की बात आज धोती तमसा नदी की आरती का शुभारंभ किया गया बाहर के सभी लोग मानेंगे जब क्षेत्र के लोग सहयोग करेंगे क्षेत्र के लोग निरंतर इस आरती में सहयोग करें ताकि यह आरती चलती रहे ग्राम प्रधान बगरेही से कहा कि यहां पर एक आरती स्थल बनवाए तथा साफ-सफाई करा दी जाए

दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरती को सादर प्रणाम कर रहा हूं यशस्वी जिलाधिकारी द्वारा काशी बनारस की तर्ज पर राम घाट पर मंदाकिनी गंगा आरती की भव्यता को प्रदान कर आज बसंत पंचमी के दिन बाल्मीकि गंगा की आरती का शुभारंभ किया इस आरती में सभी क्षेत्रीय लोग सहयोग करें ताकि यह निरंतर चलती रहे महंत बाल्मीकि आश्रम लालापुर भारत दास महाराज ने कहा कि आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है बसंत पंचमी की सभी को बधाई आज इस आरती का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया मां गंगा की धारा की तरह है तमसा नदी भी अविरल बहती रहती है यहां पर रामघाट की तरह है घाट में लाइट प्रकाश आदि की व्यवस्था कराई जाए ताकि यह भी आकर्षण का केंद्र बन सके।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट