उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर क्रांतिकारी एवं क्रीड़ाभारती ने कमर्शियल ग्राउंड किदवई नगर में स्वर्गीय बिपिन रावत की पुण्य स्मृति में खेले गए 20-20 ओवर के मैत्री मैच में क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर ने रोमांचक मैच में डॉ अपूर्व तिवारी के नाबाद 82 रनों की पारी की मदद से रोमांचक मैच में विजय हासिल की जबकि कानपुर वाले क्रांतिकारी टीम को उपविजेता की शील्ड से संतोष करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए कानपुर वाले क्रांतिकारी टीम ने कप्तान आशीष मिश्रा के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से 147 रन बनाकर एक अच्छा लक्ष्य दिया। जिसमें आशीष के द्वारा छह छक्कों व तीन चौकों की मदद से बनाए गए आतिशी 55 रन भी शामिल थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर टीम ने ओपनर डॉ अपूर्व तिवारी व अरविंद यादव को उतारा अरविंद यादव के 14 रन बनाकर आउट होने पर अपूर्व तिवारी का साथ कप्तान अरुण दुबे ने दिया और 19 रन बनाए। शिव 6 रन बनाकर आशीष मिश्रा के बिजली की फुर्ती से फेंके गए थ्रो से रन आउट हुए ।उसके बाद अपूर्व तिवारी 82 रनों पर नाबाद और जसमीत सिंह के आखिरी गेंद पर छक्के की सहायता से 15 रन की मदद से रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में विजय हासिल की।कार्यक्रम का संचालन केशव द्विवेदी व आशुतोष सत्यम झा ने किया।पुरस्कार वितरण डॉ एस के शुक्ला, सुमित मिश्रा (प्रांत अध्यक्ष क्रीड़ा भारती), सुनील सिंह नीलम गुप्ता ने किया। मैच से पहले आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित 75करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक सूर्यनमस्कार आहुति यज्ञ आयोजित हुआ। जिसमें मंत्रो के साथ 13बार सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.