शम्सी प्रीमियर लीग:ब्लीड ब्लू,शम्सी पैराडाइस,शम्सी सुपर ब्लास्टर,शम्सी स्मेशर्स,शम्सी ब्रदर्स ने जीते मैच

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 9 का 17 वाँ राउंड के मैच खेले गए।पहला मैच शम्सी यंगस्टर्स और शम्सी पैराडाइस के बीच निखत स्टेडियम में खेला गया शम्सी यंगस्टर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया शम्सी यंगस्टर्स ने 21.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 91रन बनाए।अब्दुल तौफीक ने 5 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिया दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 9 ओवर में 94 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी पैराडाइस के अब्दुल तौफीक को मिला।दूसरा मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी रेंजर्स के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाये दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 20.5 ओवर में 130 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी सुपर ब्लास्टर के जिशान अहमद को मिला जिन्होंने 35 गेंदों में 50 रन बनाये व 5 ओवर में 3 विकेट लिया।तीसरा मैच ब्लीड ब्लू और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम में खेला गया फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए अली शमशाद ने 5 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिया व रागिब शकील ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिया दूसरी इंनिंग में ब्लीड ब्लू ने 14.4 ओवर में 142 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता शुरैफ शकील ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए मैन ऑफ द मैच ब्लीड ब्लू के फराज़ को मिला जिन्होंने 46 रन बनाए व 2 विकेट लिए।चौथा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी गलमोरगंन इलेवन के बीच में डीपीएस आज़ाद नगर ग्राउंड खेला गया शम्सी गलमोरगंन इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया।शम्सी गलमोरगंन इलेवन ने 23.2 ओवर में आल आउट होकर 108 रन बनाए दूसरी इंनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने18.5 ओवर में109 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच शम्सी स्मेशर्स के रज़ी अहमद को मिला जिन्होंने 23 रन बनाये व 5 ओवर 1 ओवर मेडेन 13 रन देकर 1 विकेट लिया।पाँचवां मैच शम्सी सपोर्टिंग क्लब और शम्सी ब्रदर्स के बीच चंद्रा क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेला गया शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया शम्सी सपोर्टिंग क्लब ने 22.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 176 रन बनाए ओसामा मेहमूद ने 5 गेंदों में 2 रन देकर 3 विकेट लिया मोहम्मद शहज़र ने 5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिया दूसरी इनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 23.5 ओवर में 177 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ दे मैच शम्सी ब्रदर्स के राजीव कुमार को मिला जिन्होंने 61रन बनाये व 1 विकेट लिया।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर