आयकर विभाग की छापेमारी में अकूत संपत्ति का मालिक निकला सर्राफा व्‍यवसायी

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

 

जौनपुर – नगर के दो सर्राफा कारोबारियों के यहां पिछले तीन दिनों से छापेमारी की गई।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापों का सिलसिला भी जारी है, ताजा मामला जौनपुर का है, जहां 2 सर्राफा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं इस दौरान आयकर विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, आयकर विभाग की टीम को छापे में 50 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता चला है, जिसमें नगदी के अलावा अन्‍य मदों में संपत्ति के ब्योरे का पता चला है, जौनपुर इलाके में दो सर्राफा कारोबारियों के यहां पिछले तीन दिनों से छापेमारी चल रही थी छापेमारी

 

जानकारी के मुताबिक, I-T टीम ने दो बड़े प्रतिष्ठानों समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी. भारी पुलिसबल के साथ I-T डिपार्टमेंट ने रेड की कार्यवाही को अंजाम दिया, आयकर विभाग की टीम लगातर 3 दिनों तक सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों को खंगालती रही. इस दौरान टीम को 50 करोड़ से अधिक की आय  से अधिक संपत्ति का पता चला. इस दौरान टीम मीडिया कैमेरे से लगातार दूरी बनाई रही, बीती देर रात कार्यवाही पूरी करने के बाद टीम वापस लौट गई, नगर स्थित कोतवाली के गहना कोठी, किर्ति कुंज समेत 5 ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी का अभियान चलाया था, जिसमें आयकर विभाग की टीम को मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन और ज्‍वेलरी तौलने का कांटा भी छापेमारी के दौरान मंगाए गए थे, आयकर की टीम की वजह से अधिकांश नगर इलाके के ज्वेलर्स और छोटे कारोबारियों की दुकानें बंद रहीं, जौनपुर में आई टीम की छापेमारी की कार्यवाही आयकर निदेशक राजेश सिंह के नेतृत्व में पूरी की गई।