उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने एक फर्जी आई.ए.एस.अधिकारी जो लाल -नीली बत्ती लगी सुजुकी एस-क्रास गाड़ी, लेपटाप, आई -पैड, सहित तीन अदद मोबाईल फोन व 6 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद पिस्टलनुमा लाईटर व नगदी रूपयो के साथ हुआ गिरफ्तार।
वाहन चेकिंग अभियान एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा आज वृहस्पतिवार को रसूलाबाद तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान चौकियाधाम की तरफ से आ रही लाल- नीली बत्ती लगी एस-क्रास गाड़ी नं0 UP-32-BG-6626 को ससम्मान व मर्यादित ढंग से रोका गया जिस पर वाहन चालक द्वारा स्वयं को एसीएस होम का रिस्तेदार बताते हुए पुलिस को अपने प्रभाव मे लेना चाहा, किन्तु उस व्यक्ति का व्यवहार एवं हाल हुलियां अधिकारी सदृश न होकर संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा ई-चालान एप के माध्यम से गाङी के नम्बर प्लेट UP32 BG 6626 को चेक किया गया तो इस रजिस्ट्रेशन नम्बर पर वाहन स्वामी का नाम अधिशासी अभियंता लखनऊ डिवीजन शारदा कैनल प्रदर्शित हुआ,तथा वाहन मारुति स्विफ्ट डिजायर होना अंकित पाया गया ।
वाहन के कागजात तलब करने पर दिखाने से कासिर रहे व्यक्ति से कड़ाई पूर्वक नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमान्शु कन्नौजिया पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी भेटावर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया, नियमानुसार जामा तलाशी के बाद एक अदद लैप-टाप लेनोवो अदद आई-पैड, तीन अदद मोबाईल फोन (दो मोबाईल मे फन कॉल एप्स डाउनलोड हैं जिसके माध्यम से सीयूजी नम्बर क्रिएट करके काल करता है ) तथा 6 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद पिस्टलनुमा लाईटर तथा 3340/-रूपये बरामद हुए, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार फर्जी अधिकारी हिमान्शु कन्नौजिया ने बताया कि साहब मै कूटरचित सरकारी नम्बर प्लेट लगाया हूँ ताकि यह गाङी प्रशासनिक अधिकारी की लगे,
बरामदशुदा लैपटाप आई पैड व मोबाइल फोन के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब सैमसंग S-21 मे मै फन कॉल एप्स डाउनलोड
करके एसीएस होम के नम्बर से प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर काल करके अपने को एसीएस होम बताते हुए जायज-नाजायज काम करवाने के लिए दबाव बनाता था और इसी ऐप के माध्यम से विभिन्न पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगो को काल करके उनके सम्बन्धियों की सचिवालय मे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेता था, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 52/2022 धारा 419/420/467/468/471भादवि0 व 67आई0टी0एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर भेजा गया जेल।
You must be logged in to post a comment.