सरल स्वभाव व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ओंकारनाथ शास्त्री- विक्की गुप्ता

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर) कस्बे में जंघई रोड पर स्थित जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता के आवास पर संरक्षक शैलेंद्र साहू की अध्यक्षता में एडवोकेट व जिला अपराध निरोधक थाना कमेटी के जिला मंत्री ओंकारनाथ शास्त्री के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को शोक सभा आयोजित कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में मौजूद पदाधिकारियों ने शास्त्री जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन, राजनीतिक व समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान की चर्चा किया। इस दौरान थाना कमेटी मुंगरा बादशाहपुर के अध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता ने कहा कि स्व. ओमकार नाथ शास्त्री में लोगों को जोड़ने की ललक थी, जनपद के हर वर्ष के लोगों का स्नेह उन्हें हासिल था। उनके द्वारा समाज व कमेटी को आगे बढ़ाने किए गए अच्छे कार्यों के लिए लोग उन्हें युगों- युगों तक याद रखेंगे। आगे कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने विभिन्न दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया। संरक्षक शैलेंद्र कुमार साहू ने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद शास्त्री जी अपने कार्य के प्रति गंभीरता और सजगता उनके स्वभाव में था। लगभग 72 वर्षीय एडवोकेट ओंकारनाथ शास्त्री गत बीते मंगलवार को प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वह सन 1960 से जिला अपराध निरोधक समिति के सक्रिय सदस्य 1972 से लगातार जिला मंत्री के पद पर कार्यरत थे। शोक सभा में जुटे लोगों ने शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सभी ने 2 मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। शोक सभा में अध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता, संरक्षक शैलेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष खालिद अंसारी, मंत्री इमरान मंसूरी, नवरत्न कुमार, डॉ. इलियास, त्रिपुरारी शंकर पटेल, अमित गुप्ता, रवि गुप्ता, लखन कुमार व राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।