उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (नौपेड़वा) स्थानीय थाना परिसर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक शुक्रवार को हुई जहां पर सदर एसडीएम ज्वाइन मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल और सीओ सदर रण विजय सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधान,बीडीसी, कोटेदार व सम्भ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में अवैध शराब के सम्बंध में जानकारी ली और हर एक बूथ तक आने जाने के लिए कोई दिक्कत न हो इसकी भी जानकारी ली। एसडीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी लोग मतदान करे और कराएं।साथ ही उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का ईमानदारी से पालन करें। भोज, पैसा, कपड़ा और शराब से दूर रहें। यदि इन सब चीजों का प्रलोभन कोई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को अवगत कराएं उन पर उचित कार्यवाही किया जाएगा। सूचना देने वालो का नाम गुप्त रखा जाएगा। सीओ रण विजय सिंह ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि पुलिस प्रशासन व चुनाव में सहयोग करने के लिए हर एक गांव में कुछ सम्भ्रांत व्यक्तियों को नामित कर गांव की समीक्षा रोज करते रहे। जिससे गांव की हर एक समस्या आसानी से मिल सकें। वहीं दूसरी तरफ ज्वाइन मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने कहा कि सभी गांवों में बनाए गए टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्भ्रांत व्यक्तियों को चुनाव बाद सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बक्शा थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह सभी उपनिरीक्षक के साथ सभी गांवों के ग्राम प्रधान,बीडीसी, कोटेदार व सम्भ्रांत व्यक्तिय उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.