उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।कलेक्ट्रेट परिसर जनपद चित्रकूट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया । उन्होंने कहा सभी दिव्यांगजन स्वयं मतदान करें तथा अपने साथियों को भी प्रेरित करें । इस अवसर पर स्वीप प्रभारी वंदिता श्रीवास्तव , अपर जिलाधिकारी ( न्यायिक ) , कुंवर बहादुर सिंह , अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन / वि ० / रा ० ) . बलिराज राम , जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया , जिला समाज कल्याण अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा , जिला प्रोवेशन अधिकारी मनोज कुमार , जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह , जिला सूचना अधिकारी राजबहादुर सिंह , जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अरविन्द कुमार वरिष्ठ सहायक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं श्री विष्णुदत्त बादल समन्वयक बचपन डे केयर सेण्टर शिवरामपुर,कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महामंत्री शंकर प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे । दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रातः 11 बजे से रवाना हुई जो कि पटेल तिराहा से ट्रैफिक चौराहा होते हुए एल ० आई ० सी ० तिराहा पहुंचकर रैली का समापन किया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया । दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम के सफल आयोजन में शशि भूषण सिंह व उनके साथियों की अहम भूमिका रही ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार
You must be logged in to post a comment.