उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।नारी शिक्षा चौपाल व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग वि.ख. मड़ियाहूं द्वारा तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय पर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नीतू सिंह जिला न्यायाधीश की पत्नी, डा अंकिता राज अध्यक्ष आकांक्षा समिति, अर्चना ओझा उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं, रिचा सिंह बीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बेसिक स्कूलों के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। तथा नाटक मंचन कर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाना व मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक करना है।
बेसिक स्कूलों के 12 न्याय पंचायत के अन्तर्गत 149 स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों द्वारा आकर्षक स्टाल लगाकर महिला सशक्तिकरण व मतदान करने हेतु लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया।
इस अवसर पर वोट करेगा जौनपुर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर बैनर पर अतिथियों ने हस्ताक्षर कर सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया। तथा मतदाता जागरूकता हेतु बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसके माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर का नाम रौशन करने वाली खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नीतू सिंह ने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र के गठन हेतु सभी मतदाताओं की भागीदारी ज़रुरी है। विशेषकर लड़कियां/महिलाएं जागरूक हो क्योंकि वे दो घरों को आलोकित करती है। इनके जागरूक होने से पूरा परिवार व समाज जागरुक होगा। डा अंकिता राज ने कहा कि संविधान ने हमें मतदान करने का अधिकार प्रदान किया है, इस लिए मतदाता होने पर गर्व महसूस करें। तथा अपना कर्तव्य निभाते हुए घर से निकलकर मतदान अवश्य करें। उन्होने लोगों को संकल्प दिलाया कि लोकतंत्र है भारत की शान, 7 मार्च को हम करेंगे मतदान।
एस डी एम ने कहा कि हमारे जनपद के जेंडर रेशियों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, अब सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि 7 मार्च को मतदान कर अपना फ़र्ज़ निभाये। बीडीओ ने महिला पुरुष व दिव्यांग सभी से शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील किया।
आभार मनोज यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं ने व्यक्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
संचालन कुसमावति यादव व राम प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, राजीव सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक रवि यादव, अध्यक्ष यूटा डा हेमन्त सिंह, सिनिध कुमार सिंह, आनन्द कुमार यादव सहित शिक्षक, शिक्षामित्र अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.