वीर सिंह पार्टी हितों के लिए करेंगे कार्य,मानिकपुर विधानसभा से नहीं लड़ेगे चुनाव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।राजनीतिक सुख भोगने के लिए व सांसद विधायक बनने के लिए लोग जहां अपना सबकुछ दांव पर लगाकर राजनीतिक दलों से टिकट हासिल करना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने मानिकपुर विधान सभा से टिकट मिलने के बाद भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया और पार्टी व संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की इच्छा जताई l वीर सिंह पटेल विधान सभा चुनाव 2012 में चित्रकूट जिले की सदर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विधायक बने थे इससे पहले वह जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में भी सेवा दी थी विधान सभा चुनाव 2017 में चुनाव हारने के बाद भी लगातार पार्टी व संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे जिसको देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने विधान सभा चुनाव 2022 में मानिकपुर विधान सभा से प्रत्याशी घोषित किया था जहां पर उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के डा निर्भय सिंह पटेल चुनाव लडे थे जिसमें वीर सिंह पटेल को मानिकपुर विधान सभा से टिकट मिलने के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में काफ़ी रोष देखने को मिल रहा था।लेकिन मानिकपुर विधान सभा से टिकट मिलने के बाद वीर सिंह पटेल ने पार्टी नेतृत्व से मिल चुनाव नहीं लड़ने की बात कही

वहीं वीर सिंह पटेल ने कहा कि सदर विधान सभा से चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन टिकट में बदलाव किया गया है जिसके कारण अब चुनाव नहीं लड़ेगे पार्टी व संगठन का कार्य करते रहेंगे lमानिकपुर विधान सभा में आज तक समाजवादी पार्टी जीत हासिल नहीं कर पाई है लेकिन वीर सिंह पटेल के मानिकपुर विधान सभा से टिकट मिलने से यह लगने लगा था कि इस बार समाजवादी पार्टी इस विधान सभा में जीत का परचम लहराने में कामयाब हो जाएगी लेकिन वीर सिंह पटेल के चुनाव लड़ने से मना कर देने के बाद फिर एक सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर वह कौन सा प्रत्याशी होगा जो मानिकपुर विधान सभा सीट पर समाजवादी पार्टी का झण्डा बुलंद करेगा।क्या पार्टी नेतृत्व द्वारा डॉ निर्भय सिंह पटेल को मानिकपुर विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा या फिर किसी अन्य प्रत्याशी के सहारे समाजवादी पार्टी मानिकपुर विधान सभा सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए दांव लगाएगी यह एक बड़ा सवाल है l

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट