उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बदलापुर अंतर्गत मछलीगांव और घनश्यामपुर के राजकीय स्कूल पर चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभी तक टीकाकरण न करवाने वालों से अतिशीघ्र टीकाकरण करवा लेने की अपील की। उन्होंने कहा जिन्होंने अभी तक कोई डोज नहीं लगवाई है, वह टीका जरूर लगवा लें। जिन्हें दूसरी डोज ड्यू है या प्रीकाशनरी डोज बाकी है। अतिशीघ्र लगवा कर कोविड से सुरक्षित हो जाएं जिससे कोविड का प्रसार रोका जा सके। इसी तरहसे शाहपुर गांव में भी पहुंच कर लोगों से टीका लगवा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड को फैलने से रोकने में टीकाकरण सबसे कारगर हथियार है।
अभी तक की स्थिति: यहां यह जान लेना जरूरी है कि जनपद में अब तक लोगों को कुल 62,62,023 से अधिक डोज लग चुकी है जिसमें से 37,46,439 को पहली डोज और 24,77,683 को दूसरी डोज तथा 36,901 को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है। 15 से 18 वर्ष के लोगों को कुल 2,77,183 डोज लगी है जिसमें से 2,68,973 को पहली तथा 8212 को दूसरी डोज लगी है। 18 से 44 वर्ष के लोगों को कुल 37,96,517 डोज लगी है जिसमें से 23,02,704 को पहली डोज तथा 14,93,813 को दूसरी डोज लगी है। 45 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को कुल 12,91,003 डोज लग चुकी है जिसमें से 7,06,667 को पहली डोज तथा 5,84,336 को दूसरी डोज लगी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कुल 8,14,867 डोज लग चुकी है जिसमें से 4,39,930 को पहली, 3,62,833 को दूसरी तथा 12,104 को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है। इस तरह से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कुल 8,14,867 डोज लग चुकी है। अभी तक 11,746 स्वास्थ्यकर्मियों तथा 13,051 फ्रंटलाइन वर्करों को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है।
You must be logged in to post a comment.