जेसीआई जौनपुर ने बड़े हर्ष के साथ मनाया बसंत पंचमी

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा बसंत पंचमी का कार्यक्रम नगर स्थित मैहर देवी मंदिर में मां सरस्वती का पूजन कर संस्थाध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम में जेसीआई के सभी सदस्यों ने सपरिवार कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बसन्त पंचमी पर्व को मनाया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, मंडल अधिकारी संजय गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक आशुतोष जायसवाल सहित उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की मन्त्रोच्चार के द्वारा पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद कुछ कलाकारों द्वारा व जेसीरेट सदस्यों द्वारा संगीतमय भजन की प्रस्तुति की गई। संस्थाध्यक्ष डॉ. सन्दीप पाण्डेय द्वारा सभी लोगों को बसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर कंचन पाण्डेय, स्वर्णिमा जायसवाल, रतन सिकरी, मेनका सिकरी, अजय नाथ जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, मीनू श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश जायसवाल, आरती जायसवाल, विशाल वर्मा, संतोष मेडिकल, सीमा अग्रहरी, रमेश श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, बबिता जायसवाल, विशाल तिवारी, प्रदीप सिंह, नीतू सिंह, अर्चना सिंह, सिम्पल कुमारी, नीलम जायसवाल एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक आशुतोष जायसवाल और प्रीती जायसवाल ने सभी सम्मानित परिवार को उपहार स्वरूप पौधे देकर आभार व्यक्त किया।