06 के विरुद्ध गुण्डा तथा 04 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 06 अभियुक्तों के विरुद्ध 03यूपी0 गुण्डा तथा 04 अभियुक्तों के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त 1. आदित्य मिश्र पुत्र सूर्यपाल उर्फ चुन्ना निवासी उदघटा 2. राजेन्द्र शुक्ला पुत्र श्यामसुन्दर 3. अभिषेक शुक्ला पुत्र जगदीश 4. जगदीश शुक्ला पुत्र श्यामसुन्दर निवासीगण मिश्रन पुरवा चिल्लीराकस थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त सुरेश उर्फ कट्टर यादव पुत्र सुखलाल निवासी पोखरी पुरवा सरैंया 2. अमन अग्रहरी पुत्र कृष्ण कुमार निवासी बाल्मीकी नगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर* द्वारा अभियुक्त 1. आरिफ पुत्र लल्लू 2. नूरहसन पुत्र लल्लू 3. बल्ला पुत्र रजा हुसैन 4. इदरीश पुत्र पलटू निवासीगण नटो का डेरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

ब्यूरो रिपोर्ट-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट