बालू माफिया सक्रिय ट्रैक्टर के माध्यम से हो रहा अवैध परिवहन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिला में लगातार खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं कारवाई ना होना कहीं ना कहीं चित्रकूट जिला के राजस्व विभाग व खनिज विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है दिन रात नदी के घाटों में अवैध खनन जारी है बालू खुलेआम अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम से लाई जा रही है लेकिन कार्रवाई ना होने की वजह से लगातार खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद है और खनिज माफिया खुलेआम अवैध खनन करते देखे जा रहे हैं सारा मामला चित्रकूट जिला के कर्वी तहसील अंतर्गत काजीपुर,करारी,मऊ व दहिनी घाट का है जहां खुलेआम ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध खनन हो रहा है लेकिन प्रशासन कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं सूत्रों का कहना है कि लगातार अवैध खनन बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से किया जा रहा है लेकिन अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से सरकार के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लग रहा है सूत्रों की मानें तो सूत्रों का कहना है कि गुड्डा पटेल बाबा पटेल अजय पटेल ललित पटेल रतनू, राजाराम आदि सहित दर्जनों ट्रैक्टर चालकों के द्वारा लगातार नदियों का दोहन किया जा रहा है लेकिन खनिज विभाग की महरबानी होने की वजह से कार्रवाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से सरकार के लाखों रुपए के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है जबकि चित्रकूट जिला अधिकारी के द्वारा लगातार जिले में हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही का हवाला दिया जा रहा है लेकिन कार्रवाई जिले में ना करना जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है कि आखिर कब तक सरकार के राजस्व को लाखों रुपए का चूना खनिज माफिया के द्वारा लगाया जाता रहेगा और जिले के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे रहेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट