राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कराया नामांकन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट विधानसभा 236 के भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के साथ दो सेटों में पर्चा दाखिल किया। चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि विधायक बनने के बाद चित्रकूट का विकास करना मेरा मुख्य उद्देश रहेगा, जो सड़कें पुल निर्माण रह गए हैं । उनका कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने मेरे ऊपर भरोसा करते हुए मुझ को दोबारा मैदान पर उतारा है। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं विधायक बनकर जनता की सेवा करूंगा। यूपी सरकार में राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर नामांकन किया। वहीं 7 तारीख को दल बल के साथ चंद्रिका दोबारा करेंगे नामांकन।

*कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने नामांकन किया दाखिल*

चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा 237 के कांग्रेस प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडे ने नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट परिषद के पास बैलगाड़ी में सवार होकर आई हैं। चित्रकूट विधानसभा 236 की कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुशल पटेल मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट के बाहर तक भारी लाव लश्कर के साथ आए।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट